All-rounder Hardik Pandya has been asked to join the India ODI and T20I squads in New Zealand after his suspension was lifted with immediate effect by the Committee of Administrators earlier on Thursday. KL Rahul, who has also been provisionally cleared pending an adjudication by a BCCI Ombudsman, will join the India A squad in Trivandrum for the final three one-dayers against England Lions.
#HardikPandya #BCCI #IndiaVsNewZealand
करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जाने और वहां विवादास्पद बयानबाजी करने के चलते आलोचनाओं में घिरे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर लगा सस्पेंशन हटने के बाद दोनों के मैदान पर उतरने का रास्ता भी साफ हो गया है. सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल करने का फैसला किया है. वहीं केएल राहुल भारत ए टीमस से जुडेंगे, जो इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. पांड्या को टीम से जुड़ने के लिए जल्द से जल्द न्यूजीलैंड भेजा जाएगा.